शनिवार, 23 सितंबर 2017

Tagged Under:

गौतम बुद्ध : बौद्ध धर्म के विषय में संक्षिप्त जानकारी

By: Successlocator On: सितंबर 23, 2017
  • Share The Gag

  • गौतम बुद्ध का जन्म
    बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध थे. गौतम बुद्ध का जन्म 567 ई.पू. (born, according to Wikipedia) कपिलवस्तु के लुम्बनी नामक स्थान पर हुआ था. इनके बचपन का नाम सिद्धार्थ था. गौतम बुद्ध का विवाह 16 वर्ष की अवस्था में यशोधरा के साथ हुआ. इनके पुत्र का नाम राहुल था.

    गृह-त्याग और शिक्षा ग्रहण
    सिद्धार्थ ने 29 वर्ष की अवस्था में गृह-त्याग किया, जिसे बौद्धधर्म में “महाभिनिष्क्रमण” कहा गया है. गृह-त्याग करने के बाद सिद्धार्थ (बुद्ध) ने वैशाली के आलारकलाम से सांख्य धर्षण की शिक्षा ग्रहण की. आलारकलाम सिद्धार्थ के प्रथम गुरु हुए थे. आलारकलाम के बाद सिद्धार्थ ने राजगीर के रुद्र्करामपुत्त से शिक्षा ग्रहण की.

    ज्ञान प्राप्ति
    35 वर्ष की आयु में वैशाख की पूर्णिमा की रात निरंजना (फल्गु) नदी के किनारे, पीपल के वृक्ष के नीचे, सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्त हुआ था. ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्थ बुद्ध के नाम से जाने गए.

    प्रथम उपदेश
    बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ (ऋषिपतनम)  में दिया, जिसे बौद्ध ग्रंथों में “धर्मचक्र प्रवर्त्तन” कहा गया है. बुद्ध ने अपने उपदेश पालि भाषा में दिए.

    मृत्यु
    बुद्ध की मृत्यु 80 वर्ष की अवस्था में 483 ई.पू. में कुशीनगर (देवरिया, उत्तर प्रदेश) में चुंद द्वारा अर्पित भोजन करने के बाद हो गयी, जिसे बौद्ध धर्म में “महापरिनिर्वाण” कहा गया है.

    निर्वाण-प्राप्ति
    बुद्ध ने निर्वाण प्राप्ति के लिए निम्न दस शीलों पर बल दिया है. ये शील हैं –

    अहिंसा
    सत्य
    अस्तेय (चोरी नहीं करना)
    अपरिग्रह (किसी प्रकार की संपत्ति नहीं रखना)
    मदिरा सेवन नहीं करना
    असमय भोजन नहीं करना
    सुखप्रद बिस्तर पर नहीं सोना
    धन-संचय नहीं करना
    स्त्रियों से दूर रहना और
    नृत्य-गान आदि से दूर रहना
    अष्टांगिक मार्ग (Astangik Marg)
    बुद्ध ने अष्टांगिक मार्ग की बात कही है. ये मार्ग हैं –

    सम्यक् कर्मान्त
    सम्यक् संकल्प
    सम्यक् वाणी
    सम्यक् कर्मान्त
    सम्यक् आजीव
    सम्यक् व्यायाम
    सम्यक् स्मृति एवं
    सम्यक् समाधि


    “विश्व दुःखों से भरा है” का यह सिद्धांत बुद्ध ने उपनिषद् से लिया था. बौद्धसंघ में प्रविष्ट होने को “उपसंपदा” कहा गया है. बौद्ध धर्म के तीन रत्न (त्रिरत्न) हैं – बुद्ध, धम्म और संघ. चतुर्थ बौद्ध संगीति के पश्चात् बौद्ध धर्म दो भागों में विभाजित हो गया – हीनयान और महायान.

    0 टिप्पणियाँ:

    एक टिप्पणी भेजें